-
Advertisement
गजब का नजारा
ये तस्वीर धौलाधार के आंचल से क्लिक की गई है। हिमाचल प्रदेश के अप्पर धर्मशाला की तरफ से जब कोई भी ट्रैकिंग करते हुए त्रियूंड (Triund) तक पहुंचता है तो एसे इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं। गद्दी समुदाय के साथ चलने वाली भेड़-बकरियां इन दिनों मैदानी इलाकों से वापस पहाड़ों की तरफ निकल रही हैं। अब अगले छह माह तक ये पहाड़ों पर ही गुजारेंगे।
Tags