-
Advertisement
कभी यही आशियाना थे
वक्त था जब इसी तरह पहाडी शैली में बने हुए कच्चे मकान (House) में लोग रहा करते थे। यह अब विलुप्त होने की कागार पर हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए इतिहास बनकर रह जाएंगे। इस तरह के मकान आधुनिक शैली (Modern Style) के मकानों को तकनीक के मामले में मात देते थे। ये गर्मियों में ठंडे व सर्दियों में गर्म होने का अहसास दिलाते थे। अब तो ये कहीं-कहीं पर ही नजर आते हैं।
Tags