-
Advertisement
बड़ी कामयाबी: Encounter में मारा गया हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू, अभी तक 6 आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच चल रहे एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) मारा गया है। इसके अलावा अलग-अलग मुठभेड़ में 5 अन्य आतंकियों की भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इसे हंदवाड़ा (Handwara Encounter) में भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है। पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लोगों को Republic Day का तोहफा : 2जी इंटरनेट सेवा बहाल
जिस घर में छिपा था उसे सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईडी से उड़ा दिया
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से एक घर को उड़ा दिया था। इस घर में ही रियाज नाइकू छिपा था। मुठभेड़ अभी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार उसके साथ 2 से 3 और आतंकवादी भी थे। उसके साथ मारे गए 2 आतंकियों की पहचान सुरक्षाबलों ने पहचान नहीं बताई है। वहीं अवंतीपोरा से 12 किलोमीटर दूर शारशाली में चल रही दूसरी मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।
कौन था रियाज नायकू
भारतीय सेना ने उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा था। उसने घाटी में लंबे समय से दहशत फैला रखी थी। सब्जार बट की मौत के बाद रियाज को हिज्बुल का कमांडर बनाया गया था। बुरहान वानी के बाद वह घाटी में आतंक का नया पोस्टर बॉय बन गया था। रियाज बुरहान वानी के कोर ग्रुप का मेंबर था और बुरहान के मारे जाने के बाद उसे ही टॉप कमांडर बनाए जाने की चर्चा थी। पिछले साल उसने धमकी भरा ऑडियो जारी किया था। वीडियो में उसने घाटी में जेल स्टाफ पर हमले की धमकी दी थी।