-
Advertisement
हिज्बुल ने गाजी हैदर को बनाया कश्मीर में नया कमांडर; KJS ढिल्लों बोले- कितने गाजी आए, कितने गए…
श्रीनगर। रियाज नायकू के खात्मे के बाद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) ने गाजी हैदर (Ghazi Hyder) को कश्मीर में अपना ऑपरेशनल चीफ कमांडर (Operational chief commander) बनाया है। हिजबुल ने एक बयान जारी कर गाजी हैदर को कमांडर बनाने की घोषणा की है। दरअसल, बीते दिनों ने हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। घाटी के मोस्ट वांटेड रियाज नायकू पर 12 लाख का इनाम था और उसकी तलाश कई सालों से सुरक्षाबलों को थी। वहीं गाजी हैदर को कश्मीर में कमांडर बनाए जाने के मसले पर डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के चीफ केजेएस ढिल्लों ने इसपर चुटकी ली है।
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को AIIMS व मुलायम सिंह को Medanta में कराया गया भर्ती
Kitne Ghazi Aaye..
Kitne Ghazi Gaye…— KJS DHILLON🇮🇳 (@TinyDhillon) May 10, 2020
सोशल मीडिया पर काफी प्रभावी ढंग से सक्रिय लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने मौका देखते ही तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कितने गाजी आए, कितने गाजी गए।’ बता दें कि रियाज नायकू के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में हिज्बुल के आतंकियों ने शोकसभा का आयोजन किया। इस दौरान गाजी हैदर को नया कमांडर बनाने का ऐलान किया गया। स्थानीय समाचार एजेंसी कश्मीर न्यूज सर्विस (KNS) को जारी बयान के अनुसार, UJC के अध्यक्ष और हिज़्ब सुप्रीमो सैयद सलाह-उद-दिन की अध्यक्षता में एक कमांड काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें गाजी हैदर को जम्मू-कश्मीर के लिए ऑपरेशनल चीफ कमांडर, ज़फर-उल-इस्लाम को डिप्टी के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि अबू तारिक को मुख्य सैन्य सलाहकार बनाया गया।