-
Advertisement
पांवटा में Home Quarantine के उल्लंघन पर एक युवक के खिलाफ FIR
पांवटा साहिब। होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) का उल्लंघन करने पर पांवटा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आशा वर्कर की शिकायत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आशा वर्कर ग्राम पंचायत पातलियों बबली देवी ने शिकायत दर्ज करवाई कि पातलियों पंचायत के वैभव अनेजा पुत्र सुनील अनेजा निवासी सहारनपुर यूपी (UP) हाल में न्यू शिव कॉलोनी नजदीक तिरूपति मैडिकेयर कंपनी पातलियों में किराये के मकान में रहता हैं।
यह भी पढ़ें: Shimla के जुब्बल में आसमानी बिजली का कहर, 85 भेड़-बकरियों की गई जान
14 दिन होम कवांरटाइन रहने थे आदेश
वार्ड मेंबर दिलबाग सिंह ने आशा वर्कर को सूचना दी की उक्त व्यक्ति सात मई को जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से हिमाचल के बहराल सीमा द्वार से होते हुए पंचायत पातलियों पहुंचा था और उसे बहराल चेक पोस्ट पर मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) द्वारा 14 दिन होम कवांरटाइन रहने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन जब बबली देवी 13 मई को दोपहर बाद उक्त व्यक्ति को चैक करने गई तो देखा कि वैभव अनेजा मास्क के बिना अपने घर के बाहर खड़ा था। जब आशा वर्कर ने उक्त व्यक्ति वैभव अनेजा से मास्क ना पहनने के बारे में पूछा तभी एक व्यक्ति वहां आया, जिसके हाथ में कैमरा था और उसने आशा वर्कर बबली देवी को एक वीडियो दिखाते हुए बताया वह सुबह के समय भी मास्क के बिना तिरूपति कंपनी के पीछे की गली में घूम रहा था। इस पर आशा वर्कर ने वैभव अनेजा की शिकायत थाना पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में दर्ज करवाई। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।