-
Advertisement
“ऑटो” की सवारी को हो जाओ तैयार
/
HP-1
/
May 18 20206 years ago
कुल्लू। लॉकडाउन-4 की गाइडलाइन के अनुरूप कुल्लू जिला प्रशासन ने ऑटो चलाने की सर्शत अनुमति दे दी है। दो माह से बंद ऑटो की आवाजाही मंगलवार से शुरू हो जाएगी। लेकिन इस दौरान शर्त यही है कि ऑटो में केवल एक ही सवारी बैठा सकेंगे। इसके लिए किराया भी प्रशासन ने तय किया है। ऑटो को सेनिटाइज भी रोजाना करना होगा। इनके चलने का समय सुबह नौ से शाम चार बजे तक तय किया गया है।
Tags
