-
Advertisement
पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या आज के ही दिन 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव अभियान (Election campaign) के दौरान हुई थी। सीएम ने छोटा शिमला स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल, विधायक विक्रमादित्य सिंह, नंद लाल और मोहन लाल बरागटाने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए
उधर,कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री,नंद लाल,मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक विक्रमादित्य सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीष ठाकुर,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल,जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा,शिमला शहर के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,वेद प्रकाश ठाकुर,सुशांत कपरेट सहित कई अन्य नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।