-
Advertisement
कपड़े और मास्क बांटकर ईद मनाई
नाहन। जरूरतमंदों को कपड़े, सेंवई व मास्क (Mask) बांट कर ईद मनाई। समाज सेविका जीनत खान ने कहा करोना महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में हम सबका एक ही मजहब होना चाहिए। प्रशासन की गाइडलाइन का सभी सख्ती से पालन करें। जरूरतमंदों व बेसहारा की भरपूर मदद करें। सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। जीनत खान ने कहा कि इस साल उमरा और हज पर जाने वाले थे लोग उन पैसों से लोगों की मदद करें। उमरा और हज का सवाब मिलेगा और घर में रहकर ही अपने परिवार के साथ ईद मनाएं।
यह भी पढ़ें: गुजरात से Una पहुंची विशेष ट्रेन में 545 लोगों की हुई घर वापसी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags