-
Advertisement
15 कोरोना Positive को Negative बताकर भेजा घर, जांच के आदेश
हमीरपुर। कोविड-19 के संकट के बीच हमीरपुर (Hamirpur) में संक्रमित 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव बताकर उन्हें घर भेज दिए जाने वाले मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। सभी 15 कोरोना संक्रमित मुंबई से हमीरपुर लौटे थे जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजे थे। सैंपल जांच रिपोर्ट में गलती लगने पर सभी को बुधवार को घर भेज दिया गया। लेकिन इसके बाद कोताही सामने आते ही सभी को घर से एक-एक कर कोविड केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट किया। सभी कोरोना संक्रमित हमीरपुरए भोरंजए नादौन और बड़सर उपमंडल से ताल्लुक रखते हैं।
