-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/03/jammu-6.jpg)
जम्मू-कश्मीर : Rajouri में पाकिस्तानी सेना ने तोड़ा सीजफायर, Firing में एक जवान शहीद
जम्मू। एक तरफ कोरोना संकट से दुनिया जूझ रही है वहीं सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान (Pakistan) ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। राजौरी जिले के मंजाकोटे और तारकुंडी सेक्टर में पाक सेना ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से फायरिंग की। इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
बता दें कि मंगलवार भी को पुंछ जिले (Poonch district) के मनकोटे सेक्टर में मंगलवार तड़के सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। मनकोटे सेक्टर में मंगलवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जबरदस्त गोलाबारी की गई थी। सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की थी। इसका भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाब दिया था। इससे पहले एलओसी के नजदीक बसे उरी में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire violation) किया था।
केरन और रामपुर सेक्टर भी हो रहा सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने भारत के इस गांव पर अंधाधुंध गोलाबारी की। उन्हीं अनगिनत बारूदी गोलों में से एक जिंदा शेल मकान के पास गिर गया। सेना की बम डिस्पोसल स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर इस शेल को खाली जगह पर सुरक्षित तरीके से उड़ा दिया। उरी के अलावा केरन और रामपुर सेक्टर भी पाकिस्तानी फौज लगातार सीजफायर तोड़ रही है। इधर घाटी में भी आतंकी वारदातों का सुरक्षाबलों के जवान कड़ा जवाब दे रहे हैं। इस हफ्ते में सेना ने 14 आतंकियों को मार गिराया है।