-
Advertisement
प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती के काम ना आईं दो 108 एंबुलेंस, गाड़ी कर पहुंचाई Sundernagar
सुंदरनगर। दो 108 एबुलेंसें भी प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती के काम नहीं आ पाईं। गर्भवती को किराए पर गाड़ी कर सिविल अस्पताल सुंदरनग (Sundernagar) पहुंचाया गया। जहां पर महिला ने बेटे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घीड़ी निवासी 21 वर्षीय पिंकी देवी को प्रसव पीड़ा शुरू होने की वजह से अस्पताल ले जाने को परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) को कॉल किया। इस पर सीएचसी (CHC) निहरी में तैनात एंबुलेंस ने उक्त पीड़िता को सीएचसी रोहांडा पहुंचाया। सीएचसी रोहांडा में जारी भवन निर्माण के कारण वहां पर तैनात डॉक्टर ने डिलीवरी सुविधा ना होने के कारण गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को सिविल अस्पताल सुंदरनगर रेफर कर दिया गया, लेकिन 108 एंबुलेंस द्वारा महिला को सिविल अस्पताल सुंदरनगर जाने से मना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी ने बदली रीत, पारंपरिक खेती छोड़ जमीन पर उगाए सेब
108 सर्विस ने सुंदरनगर से भेजी गाड़ी, पर तब तक हो चुकी थी देर
सीएचसी रोहांडा में मौजूद 108 एंबुलेंस के कोविड-19 (Covid-19) सेवाओं के साथ जुड़े होने के कारण गर्भवती महिला को सुंदरनगर अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया, लेकिन आपातकाल स्थिति में डिलिवरी केस को ले जा सकते हैं और इस एंबुलेंस द्वारा पहले भी कई केस सुंदरनगर पहुंचाए गए हैं, लेकिन इस गरीब परिवार को इन दोनों एंबुलेंस ने सुंदरनगर ले जाने से मना कर दिया। इसके उपरांत महिला की हालत खराब होने पर परिजनों ने अपना किराया खर्च कर गाड़ी करके सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, इस बीच आनन-फानन में 108 सर्विस ने सुंदरनगर से अपनी गाड़ी भेजी तो ये परिवार उस समय सुंदरनगर से मात्र 10 किलोमीटर दूर जयदेवी पहुंच चुका था।सीएचसी रोहांडा में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा उनके नियंत्रण में नहीं आती है। गर्भवती महिला पिंकी देवी को डिलीवरी के लिए रोहांडा अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा कि सीएचसी रोहांडा में जारी निर्माण कार्य के कारण डिलीवरी करवाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। डॉ. पूजा ने कहा कि महिला को डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर रेफर कर दिया गया था।