-
Advertisement
जवानों की शहादत पर बोले PM मोदी- हमें अपने जवानों पर गर्व, वे मारते-मारते मरे हैं; उकसाने पर जवाब देगा India
नई दिल्ली। लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में हुई 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बयान सामने आ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को साफ तौर से चेताते हुए कहा कि उकसाए जाने पर जवाब जरूर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है, वो व्यर्थ नहीं जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए, वे मारते-मारते मरे हैं। बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वार्ता के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही। इस दौरान शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
यह भी पढ़ें: लगातार 11वें दिन बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए आपके शहर में आज क्या है कीमत
भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि किसी को भ्रम, संदेह नहीं होना चाहिए। भारत (India) उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है। भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है। भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा। पीएम ने आगे कहा कि मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है। भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा। गौरतलब है कि 15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर चीन और भारत की सेना में हिंसक झड़प हुई है। इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद (Martyr) हो गए हैं। जानकारी ये भी है कि चीन के करीब 40 जवान हताहत हुए हैं, लेकिन चीन ने अब आधिकारिक तौर पर कोई संख्या नहीं बताई है। वहीं आज कोरोना वायरस पर वार्ता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्यों के सीएम से बात करेंगे। ये वे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें कोरोना विस्फोट हो चुका है। मतलब कोरोना के मामले यहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं।