-
Advertisement
650 से अधिक परिवारों की मदद करने वाले नवदीप भंडारी को सम्मान
चंबा। कोविड-19 के खिलाफ जारी युद्ध के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डीसी चंबा विवेक भाटिया ने आज गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी के प्रिंसिपल नवदीप भंडारी को स्मृति चिन्ह व आभार पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना संकट में नवदीप भंडारी ने स्वैच्छिक तौर पर फूड बैंक स्थापित कर डलहौजी एवं आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के खानपान की बेहतर व्यवस्था की थी। नवदीप भंडारी ने इस दौरान 650 से अधिक परिवारों को मुफ्त आवश्यक वस्तुएं (Free essentials) उपलब्ध करवाईं। इसके अतिरिक्त इन्होंने निजी गाड़ी के माध्यम से डलहौजी-बनीखेत (Dalhousie-Banikhet) से लेकर कटोरी बंगला चेक पोस्ट तक लगभग 15 हजार के करीब फूड पैकेट भी जरूरतमंद लोगों को प्रदान किए। डीसी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए तत्परता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ किए जा रहे सेवा भाव के कार्य अत्यंत सराहनीय है।