-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/06/mandi-1-9.jpg)
सेना में भर्ती हुए उम्मीदवारों को JAK Rifles प्रशिक्षण केंद्र भेजने पर लगी रोक, जाने कारण
मंडी। जेएके राइफल्स (JAK Rifles) प्रशिक्षण केंद्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) केस पाए जाने के बाद सेना मुख्यालय ने आगामी आदेशों तक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र में भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) भेजने को लेकर आगामी तारीखों बारे बाद में सूचित किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने दी।
यह भी पढ़ें: Rohru में पब्बर नदी में मिला नेपाली युवती का शव, 26 मई से थी Missing
कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा पड्डल मैदान में पहली से 6 नवंबर तक आयोजित सेना भर्ती में 1315 उम्मीदवार चयनित हुए थे। इनमें से 476 को अभी तक रवाना किया जा चुका है। जबकि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सेना मुख्यालय ने शेष 839 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में सेना मुख्यालय से शेष उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों में रवानगी के आदेश मिल गए थे जिसके तहत पहले जेएके राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए 373 उम्मीदवारों (Candidates) की रवानगी 24 जून से 9 जुलाईए 2020 तक होनी थी। जिसे आगमी आदेशों तक टाल दिया गया है। इस बारे अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222287 या मोबाइल नंबर 62300-40934 पर संपर्क किया जा सकता है।