-
Advertisement
International Yoga Day पर सीएम जयराम का संदेश
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश बासियों को एक वीडियो संदेश के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में साल 2020 की योग दिवस की थीम बताई। इस बार का योग दिवस का विषय घर पर रहकर परिवार के साथ योग करना है। उन्होंने प्रदेश बासियों से अपील की कि सभी घर पर रहकर अपने परिवार के साथ ही योग करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि योग हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों द्वारा दनिया को दिया गया एक अनमोल उपहार है। उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2105 में अंतराष्ट्रीय योग दिवस की विशेष पहल की थी जिसके बाद पांच साल से इसे पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी के कारण इस बार विशेष तरीके से नहीं मनाएंगे। प्रदेश बासियों से योग करके स्वस्थ भारत, स्वस्थ हिमाचल निर्माण में अपना योगदान देंगे।
