-
Advertisement

Viral Video : इस ऑटोवाले ने किया ऐसा जुगाड़, कोरोना भी नहीं आएगा पास
नई दिल्ली। इन दिनों कोरोना वायरस (CoronaVirus) का खूब खौफ है। लोगों ने काम तो शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी डरे हुए हैं। कोरोना से बचने का एक ही तरीका है, वो है सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बना रखाना इसलिए लोग घर पर हैं और लोगों से दूरी बना रहे हैं। दूसरा तरीका यह है कि लोग समय-समय पर हाथ धोते रहें। कैब और ऑटोवाले कोरोना से बचने के लिए प्लास्टिक कवर लगा रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Corona Virus ka bilkul ricks nahi lene ka pic.twitter.com/I2uWJ82Fzm
— Autowaala (@Autowaala) June 15, 2020
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शख्स ने ऑटो (Auto) के अंदर वॉश बेसिन ही लगा लिया और उसको पानी की बोतल से फिट कर दिया। इस वीडियो को ऑटोवाला नाम के ट्विटर पेज ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटोवाला ऑटो दौड़ा रहा है और पीछे वॉश बेसिन लगा हुआ है जहां हैंड वॉश भी मौजूद है, साथ ही ऑटोवाले ने ऑटो को चमचमाते हुए रखा है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कोरोनावायरस का बिलकुल रिस्क नहीं लेने का।’ इस वीडियो को 15 जून को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।