-
Advertisement

Punjab: 100 के पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा, Covid-19 के कुल मामले बढ़कर 4,235 हुए
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। पंजाब सरकार के मुताबिक, सोमवार शाम 6:00 बजे तक कोविड-19 (Covid-19) के 177 नए केस मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 4,235 हो गए हैं। वहीं सूबे में कोरोना वायरस के कारण और दो लोगों की मौत (Death) होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 100 के पार चला गया है। राज्य में लुधियाना में दो और मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 101 हो गई है। सरकार ने स्वास्थ्य बुलेटिन में जानकारी देते हुए आगे बताया कि राज्य में 2,825 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं और 2,46,760 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। पंजाब में सर्वाधिक मामले अमृतसर-786, लुधियाना-581, जालंधर-564, संगरूर-221 और एसएएसनगर-219 में सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: Medical College Tanda में सराय का निर्माण में फंड बना रोड़ा, अधर में लटका काम
राज्य में अब तक 2,678 लोग ठीक हो चुके हैं
पंजाब में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं तथा 15 जून के बाद से 1111 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आज सामने आए 177 नए मामलों में जालंधर में 46, लुधियाना में 34, अमृतसर में 28, संगरुर में 15, फजिल्का में 13, पठानकोट और फिरोजपुर में सात-सात, पटियाला में पांच, बठिंडा में चार, फरीदकोट और मुक्तसर में तीन-तीन , मोहाली, फतेहगढ़ साहिब , एसबीएस नगर, गुरदासपुर, तरणतारण में दो-दो तथा मोगा एवं कपूरथला में एक-एक नए मरीज आए हैं। इस सब के बीच सोमवार को 125 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 2,678 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,309 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2,46,760 नमूनों की जांच की गई है।