-
Advertisement
व्यापार मंडलों से आग्रह- ना खरीदें और ना बेचे चीन का सामान
धर्मशाला। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व विश्व हिंदू परिषद द्वारा चीन के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है। शहीग स्मापक पर गलवान में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। बजरंग दल के सह संयोजक नरेंद्र धीमान ने हिमाचल के सभी व्यापार मंडलों से अनुरोध किया है कि देश हित में चीन (China) के सामान की खरीददारी ना करें और ना ही बेचें। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के विभाग अध्यक्ष अजय शर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका प्रिया, धर्मशाला प्रखंड संयोजक प्रियंका लोटिया, प्रिया लोटिया, बजरंग दल जिला कांगड़ा संयोजक गोनी चौहान, बजरंग दल जिला पालमपुर संयोजक विजय ठाकुर, बजरंग दल जिला सह संयोजक अक्षित जरयाल, जिला विद्यार्थी प्रमुख विवेक पंत, धर्मशाला (Dharamshala) प्रखंड संयोजक दिव्यांश, प्रखंड सह संयोजक सरवर गुलेरिया, अखाड़ा प्रमुख अलंकार, सह संयोजक माणिक, नगरोटा प्रखंड संयोजक प्रांशु मैहरा, सह संयोजक अब्बू धीमान, शिवम तुली, मणि शर्मा, अंकित कौंडल, शुभम मैहरा, अंकित, अभिजी, विशाल व प्रांशु शर्मा आदि इस अवसर पर मौजूद थे।