-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय फेम निशानेबाज रहे Samaresh Jung ने परिजनों संग Corona से जीती जंग
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय फेम निशानेबाज (Shooter) रहे समरेश जंग (Samaresh Jung) ने परिजनों सहित कोरोना से जंग जीत ली है। अब वह इस महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वर्ष 2006 के मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्डन फिंगर (Golden Finger at Melbourne Commonwealth Games) का खिताब हासिल करने वाले समरेश जंग हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के हरिपुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal में पहली जुलाई से नहीं खुलेंगे School, शिक्षा मंत्री बोले – केंद्र की गाइडलाइन का करेंगे इंतजार
स्वतंत्रता सेनानी कर्नल शेरजंग के पोते समरेश कोरोना पॉजिटिव आए तो उन्होंने अपने दिल्ली स्थित घर को ही अस्पताल बना लिया। वह अकेले नहीं बल्कि उनके परिवार के कुल पांच लोग बीती पांच जून को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे। इनमें वर्ष 2006 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल (Gold medal in Asian Games) प्राप्त करने वाली शूटर अनुजा जंग (Anuja Jung) भी थीं। ये सभी लोग अब कोरोना से उभर आए हैं।