-
Advertisement
Governor दत्तात्रेय देंगे किन्नौर की इन तीन महिला Boxing खिलाड़ियों को 51-51 हजार
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने किन्नौर जिले (Distt Kinnaur) की तीन बॉक्सिंग महिला खिलाड़ियों, विनाक्षी देवी, स्नेहा तथा दीपिका, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और मेडल हासिल किए हैं, को ऐच्छिक निधि से 51,000 रुपये देने की घोषणा की है। विनाक्षी देवी ने खेलों इंडिया अभियान के तहत वर्ष 2019 में अंडर-19 बॉक्सिंग (Boxing) में गोल्ड मेडल तथा वर्ष 2020 में भूटान इंटरनेशनल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस के अलावा स्नेहा ने खेलों इंडिया अभियान के तहत वर्ष 2020 में अंडर-19 बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया और स्पेन में बाक्सिंग की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया। दीपिका ने स्वीडन में वर्ष 2020 में आयोजित वर्ल्ड बाक्सिंग यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया। राज्यपाल ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और भावी तैयारियों के लिए यह राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) के इस दौर में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन उनका अभ्यास जारी है। ये खिलाड़ी भविष्य के लिए अच्छी तैयारी करें और प्रदेश व देश का नाम रौशन करें, इसलिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: केंद्र ने Himachal को दिए 500 वेंटिलेटर, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद
राज्यपाल आज किन्नौर जिले के कुछ प्रमुख व्यक्तियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे। किन्नौर के डीसी (DC Kinnaur) गोपाल चंद भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल ने किन्नौर में कोरोना काल में स्वास्थ्य और ऑनलाइन शिक्षा की स्थिति, जागरूकता अभियान, जिले में विकास कार्यों, भारत-चीन विवाद में लोगों का आत्मविश्वास व अन्य समस्याओं को लेकर बातचीत की। इस कांफ्रेसिंग में भाग लेने वाले लोगों ने राज्यपाल को जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों और फोन कनेक्टिविटी की समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने कल्पा में स्पोर्ट्स सेंटर खोलने, बार्डर क्षेत्र में संपर्क सड़कों को चौड़ा करने व सीए स्टोर के निर्माण की बात उठाई। उन्होंने अग्निकांड प्रभावितों को राहत राशि पांच लाख रुपये तक बढ़ाने के लिए सरकार से मामला उठाने का आग्रह किया। राज्यपाल ने उनकी मांगों पर गौर कर उन्हें सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group