-
Advertisement
मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना” के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया । इस दौरान सीएम जयराम ने “मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना” के पोस्टर( Poster) को भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना” की वजह से आज हिमाचल की विरासत का पुनः संरक्षण हुआ है और खोई हुई कला फिर से पुनर्जीवित हुई है। प्रदेश सरकार की ये पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश के हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना” के तहत कोई भी युवक-युवतियां,महिला पुरुष जिनमें पारम्परिक कला और शिल्प सीखने का हुनर हो वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि देवभूमि हिमाचल की खोई हुई कला को पुनः जीवित किया जा सके ।