-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल में केक काटकर मनाया गया Doctor’s Day, देखें तस्वीरें
कांगड़ा। श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Shree Balaji Hospital And College Of Nursing) में आज डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर मौजूद अस्पताल के सभी डॉक्टर्स ने केक काटा और एक दूसरे को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। डॉ राजेश शर्मा ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े इस वर्ग विशेष को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यूं तो डॉक्टर का पेशा ही सेवा करना है, लेकिन इस मर्तबा कोविड-19 (Covid-19) के बीच इस पेशे से जुड़े लोगों को डबल सलाम इसलिए क्योंकि बीते तीन माह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी डॉक्टर बिना अपनी जान की परवाह किए डटे हुए हैं।