-
Advertisement
46 Km कम होगी Leh and Ladakh की दूरी, पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगी Atal Tunnel
मनाली। अटल सुरंग (Atal tunnel) की लंबाई लगभग नौ किलोमीटर है और इसके निर्माण के बाद लेह व लद्दाख की दूरी 46 किलोमीटर कम होगी। यह सुरंग इंजीनियरिंग का एक चमत्कार होने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगी। इस सुरंग में 150 मीटर की दूरी पर दूरभाष सुविधा, आग बुझाने के उपकरण, आपात निकास सुविधा, वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली, प्रसार प्रणाली, सीसीटीवी कैमरों के साथ ही दुर्घटना पता करने की स्वचालित प्रणाली आदि की भी सुविधा होगी। ये बात आज सीएम जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने अटल सुरंग के परियोजना मुख्यालय में सीमा सड़क संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले- सितंबर के पहले सप्ताह में PM Modi करेंगे Atal tunnel का उद्घाटन
उन्होंने बैठक में इस परियोजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने से दूर-दराज लाहुल-स्पिति का क्षेत्र वर्षभर विश्व के अन्य भागों से जुड़ा रहेगा। सीएम जयराम ने कहा कि परियोजना ना केवल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह लाहुल-स्पिति (Lahaul Spiti) जिला के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का निर्माण कार्य 3500 करोड़ रूपए की लागत से पूरा किया जाएगा। इस सुरंग के राष्ट्र को समर्पित होने के उपरान्त सीमावर्ती लद्दाख और कारगिल क्षेत्रों के लिए वर्ष भर सभी मौसमों के दौरान संचार सुनिश्चित होगा। सीएम ने अटल सुरंग का दौरा किया तथा कार्य प्रगति का भी जायजा लिया। सीमा सड़क संगठन के प्रमुख अभियन्ता ब्रिगेडियर केपी पुरूषोतमन ने सीएम को परियोजना कार्य का तय समय सीमा के भीतर पूरा होने का आश्वासन दिया।