-
Advertisement
फ्लोरा और एविफौनल डाइवर्सिटी ऑफ हिमाचल पत्रिका का विमोचन
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज यहां हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘फ्लोरा और एविफौनल डाइवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (Floral and Avifaunal Diversity) of Himachal Pradesh) का विमोचन किया। परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि पत्रिका में प्रदेश की एविफौनल से संबंधित विस्तृत चित्रात्मक उल्लेख और वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध है। सीएम ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 की महामारी की स्थिति में हिमालयीय क्षेत्र की जैव विविधता का महत्व और संरक्षण अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पत्रिका विद्यार्थियों, अध्यापकों, शोधकर्ताओं, पर्यावरणविद् और सरकारी संस्थाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इसमें आमतौर पर पाए जाने वाली पक्षी प्रजातियों के लिए, पहचान की विशेषताओं, वितरण और शिकार के व्यवहार को सूचीबद्ध किया गया है। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, प्रधान अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉ. सवीता, परिषद की समन्वयक और पुस्तक की संपादक डॉ. अपर्णा व संतोष ठाकुर भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।