-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/06/job-3.jpg)
Una की इस निजी कंपनी में भरे जाएंगे 10 पद, Salary 12 से 18 हजार , यहां पढ़े पूरी डिटेल
ऊना। स्टैनफोर्ड लेबोरेट्रीज़ प्राइवेट लिमिटिड, मैहतपुर( Stanford Laboratories Private Limited, Mahatpur) द्वारा विभिन्न श्रेणियों में ऑपरेटर ( Operator)के 10 पद अधिसूचित किए गए हैं, जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना( Employment Office Una) में 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में 20 से 30 वर्ष आयु वर्ग के पात्र एवं इच्छुक पुरूष अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पदों के आधार पर कम से कम दो/तीन वर्ष का अनुभव निर्धारित किया गया है जबकि न्यूनतम वेतन ( Minimum Salary) 12 हजार से 18 हजार देय होगा।
ये भी पढ़ेः Anganwadi कार्यकर्ता -सहायिकाओं के भरे जाने हैं पद,
पदों का विवरण इस प्रकार है
जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन दस पदों में मेकैनिकल, वाटर सिस्टम, एचवीएसी व बायलर/कंप्प्रेसर श्रेणियों में ऑपरेटर का एक-एक पद शामिल है, जिसके लिए दस जमा दो, डिप्लोमा धारक तथा किसी भी ट्रेड में आइटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऑपरेटर ऑटोकार्टानेटर और ऑपरेटर स्ट्रिप पैकिंग का एक-एक पद शाामिल है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी संकाय में स्नातक निर्धारित की गई है जबकि किसी भी ट्रेड में आइटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थी कंप्रेशन, ग्रेनुलेशन, ब्लैंडिंग व ऑटो कोटर श्रेणियों में ऑपरेटर के एक-एक पद हेतु साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता व जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड नंबर व अपने बायोडाटा सहित 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित होकर इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01975-232591/233591 पर संपर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।