-
Advertisement
कोरोना से लड़कर घर लौटी प्रशिक्षु डॉ. रिया
नादौन। प्रशिक्षु डॉक्टर रिया शर्मा कोरोना से लड़कर आज अपने घर लौट आई हैं। रिया शर्मा का परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों ने इस दौरान फूलों से स्वागत किया। रिया किर्गिस्तान में एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह बीती 20 जून को अपने गांव खरींगण लौटी थीं, लेकिन नियमों के तहत उसे हमीरपुर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया गया। इसी दौरान उसका कोनोना सैंपल लिया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे एनआईटी हमीरपुर में बने कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया था। शनिवार को रिया की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे घर भेजा गया है।