-
Advertisement
कोयम्बटूर में Rescue किया 15 फीट लंबा King Cobra, फोटो हो रही खूब वायरल
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media)पर जानवरों की फोटो और वीडियो वायरल होती रहती हैं। लोग इन्हें काफी पसंद भी करते हैं। ऐसी ही कुछ फोटो वायरल हो रही हैं 15 फीट लंबे किंग कोबरा (King Cobra) को रेस्क्यू करने की। इन वायरल (Viral) फोटो में आप देख सकते हैं कि 15 फीट लंबा किंग कोबरा को किस तरह से शख्स अपने हाथ में लेकर सड़क पार करता हुआ नजर आ रहा।
ये भी पढे़ं – 30 साल तक रोज 15 किलोमीटर पैदल चलकर खत पहुंचाता रहा ये पोस्टमैन, IAS ने की तारीफ
फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि कोयम्बटूर के थोंडमुथुर (Thondamuthur) में नरसीपुरम गांव से 15 फीट लंबे किंग कोबरा को बचाया गया है। कुछ दिन पहले, वन अधिकारियों ने पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) के सदस्यों के साथ गंजाम जिले के जारदा जगन्नाथ मंदिर के परिसर से एक किंग कोबरा को बचाया। 15 फीट लंबे कोबरा को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। 15 फीट लंबे सांप की तस्वीरें ट्विटर (Twitter) पर काफी वायरल हो रही हैं। इस फोटो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सांप पकड़ने वाला कैप्टन धोनी से भी ज्यादा कूल है। इसका अंदाज बेहद निराला है।