-
Advertisement
Radhika Apte ने लंदन में किया डिनर, बिना Mask फोटो शेयर की तो हुईं ट्रोल
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते तीन महीने घर में बंद रहने के बाद अब लोग बाहर निकल रहे हैं अपनों से मिल रहे हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में जहां कई सेलेब्स कोरोना वायरस महामारी के चलते घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं कई सितारे अपने करीबियों से मिलने के लिए दूसरे शहर पहुंचे हैं तो कुछ देश से बाहर भी जा चुके हैं। कुछ समय पहले अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान राधिका मदान और रकुल प्रीत जैसे सितारे अपने-अपने होमटाउन पहुंचे थे वहीं सनी लियोनी अमेरिका में अपने परिवार के पास पहुंचीं। इसके अलावा राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी अपने पति के पास लंदन में हैं उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसे लेकर वो काफी ट्रोल भी हो रही हैं।
ये भी पढे़ं – बॉलीवुड को एक और झटका: ऐक्टर और मॉडल दिव्या चौकसे का कैंसर से निधन
राधिका ने लंदन में मौजूद एक लोकप्रिय भारतीय रेस्टोरेंट (Popular Indian Restaurants) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में राधिका के अलावा शेफ सुरेंदर मोहन को भी देखा जा सकता है। राधिका को इस रेस्टोरेंट का खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट कर डाला। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “थैंक्यू यू मुझे होस्ट करने के लिए और घर का शानदार खाना खिलाने के लिए सुरेंदर मोहन आपका स्टाफ बेहद शानदार है। मैं अपने दोस्तों के साथ यहां एक बार फिर आना चाहूंगी आपका बहुत बहुत शुक्रिया।”
https://www.instagram.com/p/CCgGkqYHa1Y/
राधिका के इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने भी कमेंट किया और इस रेस्टोरेंट को बेस्ट बताया। राधिका ने सोनम से पूछा कि वे इस रेस्टोरें में कब आई थीं। हालांकि उनके फैंस ने फोटो को काफी पसंद किया लेकिन फिर भी कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें राधिका का ये पोस्ट पसंद नहीं आया क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। एक यूजर ने ये भी लिखा कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए था। एक यूजर ने कहा कि राधिका आप्टे को अपने लाखों फॉलोअर्स के लिए सही उदाहरण पेश करना चाहिए था और मास्क के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए था। इसको लेकर लोग उन्हे काफी ट्रोल कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CCjTe7IHO1C/