-
Advertisement
दिल्ली की Old Village Overseas, जयपुर की मेडेलियन जैसे उत्पादों का मॉडल्स ने किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। आईएचजीएफ दिल्ली मेले (IHGF Delhi fair) के 49 वें संस्करण के फैशन शो में नोएडा की शाजुकी, बिगडी बाय बोनाफाइड, दिल्ली की मेसर्स जीआर क्रिएशन्स, नई दिल्ली की ओल्ड विलेज ओवरसीज (Old Village Overseas), जयपुर की मेडेलियन, नई दिल्ली की ब्रेड्स किंगडम और सेहज इंप्लेक्स ब्रांड्स के उत्पादों का मॉडल्स ने प्रदर्शन किया।
इन कंपनियों के जिन उत्पादों का प्रदर्शन किया गया इनमें ज्वैलरी, रिसोर्ट वेयर, चमड़े के बैग, स्कार्फ, मास्क, इंब्रायडरी बैग विद डिलेकेट ज्वैलरी, मेटल ज्वैली, और इंब्रायडरी अड्डा ज्वैलरी शामिल हैं। आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 49वां संस्करण इस साल वर्चुअल मोड पर13 से 19 जुलाई तक आयोजित किया गया है।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के महानिदेशक राकेश कुमार (Director General Rakesh Kumar) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्प और कला को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष थीम डिस्प्ले वर्चुअल मोड पर किया गया है। इस वर्चुअल प्लेटफार्म पर 35 से ज्यादा कारीगर और उद्यमी कश्मीर के हस्तशिल्प का प्रदर्शन कर रहे है जिसमें होम फर्निशिंग, टेक्सटाइल कालीन, पेपियर मैशे, फैशन एसेसरीज़ और लकड़ी के हस्तशिल्प शामिल हैं।