-
Advertisement
First Hand: हिमाचल Congress में मचे बवाल के बीच अनुशासन समिति की बुला ली गई बैठक
शिमला। हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) के बीच मचे बवाल को लेकर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में बुला ली गई है। समिति के अध्यक्ष डॉ धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक (Meeting) में पार्टी से जुड़े अनुशासनहीनता के सभी मसलों पर चर्चा कर पार्टी आलाकमान को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बढ़ गया विवादः कांग्रेसियों ने ही Rathore को बता डाला BJP की B टीम, सात ने दिए इस्तीफे
ये बैठक उस वक्त होने जा रही है जब प्रदेश कांग्रेस में उठापटक चल रही है। पार्टी के दो मर्तबा प्रदेशाध्यक्ष रह चुके ठाकुर कौल सिंह (Thakur Kaul Singh) का मसला, मंडी से ताल्लुक रखने वाले नेताओं के इस्तीफे व पत्र लीक जैसे मामले सामने खड़े हुए हैं। ऐसे में अनुशासन समिति की बैठक का महत्व अपने आप ही बढ़ जाता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन के बाद अनुशासन समिति (Discipline committee) की यह पहली बैठक हो रही है।
यह भी पढ़ें: First Hand: हिमाचल कांग्रेस ने दो Ex MLA सहित 12 को थमाया नोटिस, Kaul Singh की बेटी भी नहीं बख्शी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जितनी भी अनुशासनहीनता की शिकायतें आई हैं और जिन पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिशा-निर्देश के बाद भी पार्टी के नियमों की अवहेलना की है उन सब मामलों का समिति ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि पार्टी आलाकमान अनुशासनहीनता पर सख्त हो गया है। पार्टी आलाकमान ने इन सब मामलों पर तुरन्त कार्रवाई करने और इसकी पूरी रिपोर्ट (Report) भेजने को कहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group