-
Advertisement
Himachal के College में पढ़ने वाली नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए बाप-बेटा
ऊना। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव से एक नाबालिग (Minor) को बहला-फुसलाकर अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत (complaint) के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शिकायतकर्ता ने पंजाब के फाजिल्का जिला निवासी पिता-पुत्र पर उनकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी जिला मुख्यालय के कॉलेज में बीए कर रही है। उसकी उम्र 17 वर्ष 10 माह की है।
यह भी पढ़ें: Kotkhai: दो प्रवासी नाबालिग लड़कों से व्यक्ति ने किया कुकर्म, आरोपी Arrest
उसने आरोप जड़ा कि पंजाब (Punjab) के फाजिल्का जिला के तहत जलालाबाद तहसील के राम सिंह बाबा गांव निवासी जागीर सिंह पुत्र जैमल सिंह और उसके पुत्र मनजिंदर सिंह ने उसकी नाबालिग बेटी को 1 जुलाई को उस वक्त बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया जब वह अपने काम से बाजार आई हुई थी। उसने आरोप जड़ा कि दोनों ने उसकी बेटी को किडनैप करके कहीं छुपा रखा है। उसने मनजिंदर सिंह को कई बार फोन पर उसकी बेटी को घर पहुंचाने बारे भी गुहार लगाई, लेकिन उसकी बात को आरोपियों ने अनसुना कर दिया। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में नाबालिग के पिता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 और 366ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं नाबालिगा की तलाश के लिए टीम का गठन कर उसे पंजाब के फाजिल्का जिला रवाना किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group