-
Advertisement
Khali बोले- राजनीति में आने का इरादा नहीं, आवाज जरूर उठाता रहूंगा
नाहन। द ग्रेट खली (The Great Khali) उर्फ दलीप सिंह राणा ने कहा कि फिलहाल उनका राजनीति (Politics) में आने का अभी कोई इरादा नहीं है। हां, इतना जरूर है कि वह जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। यह सभी का लोकतांत्रिक (Democratic) अधिकार भी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। खली आज नाहन (Nahan) में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सिरमौर के पिछड़ेपन को लेकर कहा कि अभी भी यहां सड़कों की हालत सही नहीं है। शिलाई विधानसभा में खराब सड़कों से लोग परेशान हैं। यहां के लोगों को यदि आपातकाल में नाहन आना पड़े तो उसके लिए नाहन पहुंचना किसी बॉर्डर से कम नहीं है। लोग सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि उन्हें अच्छी सड़क मिले। पीने को स्वच्छ पानी मिले। अच्छी शिक्षा हो। अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिल सके। इसके अलावा लोग कुछ नहीं चाहते। इन सब विषयों को लेकर आज भी सिरमौर पिछड़ा है। यह हकीकत है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः Bindal के इस्तीफे के बाद विपक्ष का हमला, High Court के जज से जांच को आवाज बुलंद
उन्होंने कहा कि 21 साल पहले शिलाई के नैनीधार के लिए रेस्ट हाउस (Rest House) बनाने की घोषणा हुई थी। किस सरकार ने की लोग यह तक भूल चुके हैं। इस वक्त के बीच क्या कुछ नहीं हो जाता। मगर आज तक ये घोषणा तक ही सीमित है। सरकार को सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की अपेक्षा हिमाचल की स्थिति काफी बेहतर है। स्वच्छ हवा व पानी हिमाचल (Himachal) को प्रकृति की देन है। उन्होंने हिमाचल में रेस्लिंग अकादमी खोलने के सवाल पर कहा कि खोलूंगा। इसके लिए प्रयास जारी है। खली ने कहा कि उनकी रेस्लिंग अकादमी से एक दर्जन के करीब पहलवान ड्ब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी से सभी लोग अपना बचाव रखें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। जितना हो सके, लोग अपने घरों पर रहे। व्यर्थ के कहीं बाहर न जाए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से पूरी तरह परहेज रखें।