-
Advertisement
पुरुष की जगह परिजनों को दे दी महिला की Dead Body, श्मशान घाट पर चला पता
फरीदाबाद। कोरोना काल में जहां डॉक्टर व हेल्थ स्टाफ (Health staff) अपनी जान की परवाह न करते हुए संक्रमितों के इलाज में जुटे हुए हैं वहीं पर कई अस्पतालों (Hospital) की लापरवाही भी इस दौरान उजागर हुई है। राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे फरीदाबाद में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल ने जिस परिवार वालों को पुरुष का शव देना था उन्हें किसी अन्य महिला का शव दे दिया। परिजनों को इस बात का पता चब चला जब वे श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वन विभाग के उच्चाधिकारी की खाली पड़ी सरकारी कोठी से मिली Dead Body, पहले भी मिल चुका है शव
फरीदाबाद के सरायख्वाजा के समीप रविवार सुबह श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए परिवार वालों ने जब अस्पताल से लाए गए चादर में लिपटे एक व्यक्ति के शव को खोलकर देखा तो चौंक गए। वह शव पुरुष का न होकर किसी अन्य महिला का था। शव को देख मृतक के परिवार वाले सकते में आ गए। उन्होंने तुरंत निजी अस्पताल से संपर्क साधकर शव बदले जाने की बात कही। इस बात का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने दूसरी एम्बुलेंस से युवक का शव भेजा और महिला के शव को वापस करने को कहा। लेकिन इससे गुस्साए परिजनों ने महिला के शव को पुलिस के आने तक देने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस शमशाम घाट पहुंची। पुलिस मामले को सुलटाने में लगी हुई है।