-
Advertisement
वायरल है ये, बुरा ना माने
हिमाचल कैबिनेट ने कुछ दिन पहले फैसला लिया है कि अब भविष्य में मंत्री-विधायक एचआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा नहीं कर सकेंगे। उसी कैबिनेट में जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय भी मौजूद थे। वह करीब-करीब छह माह पहले लाहुल टनल से होकर गुजरने वाली बस के ट्रायल के दौरान सवार हुए थे। ये तस्वीर उसी वक्त ली गई थी। वायरल करने वालों ने इसे कुछ यूं घुमाया कि मंत्रियों-विधायकों की एचआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा बंद होने पर जनजातीय विकास मंत्री को कंडक्टर ने बस से नीचे उतारा। खैर ऐसा कुछ नहीं है,मौके पर चौका वाली बात है, और कुछ नहीं।