-
Advertisement
कोरोना का कोहराम: Nahan के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में फिर आए 15 मामले Positive
नाहन। हिमाचल प्रदेश के नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला (Gobindgarh Mohalla of Nahan) कोरोना का गढ़ बन गया है। शनिवार को एक बार फिर नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में15 कोरोना पॉजिटिव (15 Corona positive cases) मामले सामने आए है। बीते शुक्रवार को भेजे गए सैंपल में से 100 की रिपोर्ट आनी बाकी थी, जिसमें आज 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 85 सैंपल नेगिटिव आए हैं।
ये भी पढ़ेः Solan में 31 नए मामले, चंबा में सेना के 2 जवान व हेल्थ वर्कर सहित 7 नए मामले
डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक 15 नए पॉजिटिव मामलों में 4 युवक/पुरूष हैं, जिनकी उम्र 14 से 65 वर्ष के बीच है। इसके साथ साथ 11 युवती/महिलाएं भी पॉजिटिव निकली है, जिनकी उम्र 11 से 68 वर्ष के बीच हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब कुल 169 एक्टिव मामले हैं। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2007 पहुंच चुकी है। और एक्टिव केस 833 है। इससे पहले सुबह सोलन 31 और चंबा से 7 मामले सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना के 53 मामले आ चुके हैं।