-
Advertisement
Corona Update : मंडी में स्टाफ नर्स सहित 11 पॉजिटिव, Chamba में दादी-पोती समेत तीन नए मामले
मंडी/चंबा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिला मंडी में रविवार को 6 मामले सामने आने के बाद बीती देर रात 11 और कोरोना पॉजिटिव मामलों (Corona positive cases) की पुष्टि हुई है, वहीं जिला चंबा में दादी-पोती सहित तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला मंडी में पॉजिटिव मामलों में जोनल हास्पिटल मंडी के गायनी वॉर्ड की स्टाफ नर्स, मेडिकल कॉलेज नेरचौक के चार कर्मचारी और गोहर थाने का कुक शामिल हैं। अभी सिर्फ गोहर थाने को सील किया गया है जबकि जोनल हास्पिटल मंडी के गायनी वॉर्ड को बीती रात को ही सैनिटाइज कर दिया गया है। वहीं, इस पर आगामी निर्णय आज लिया जाएगा। जोनल हास्पिटल मंडी के तैनात महिला सुरक्षा कर्मचारी के बच्चे और पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया था जहां इनके सैंपल लिए गए थे। यह सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल कालेज नेरचौक (Medical college nerchowk) के चार वॉर्ड अटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कॉलेज प्रबंधन इस संदर्भ में आगामी निर्णय लेगा। वहीं एक मामला बगस्याड से और एक सरकाघाट से भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें – Corona Breaking: हिमाचल में BJP के पूर्व विधायक सहित 111 पॉजिटिव, 25 हुए ठीक
सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने 11 नए मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों में लक्षण होंगे उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रखा जाएगा और जिनमें लक्षण नहीं होंगे उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। मंडी जिला में अभी तक 119 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से एक्टिव केस 75 हैं जबकि 41 लोग ठीक होकर वापिस अपने घर जा चुके हैं। कोरोना के कारण जिला में अभी तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
चंबा में तीन निकले पॉजिटिव
उधर, जिला चंबा में पॉजिटिव पाए गए लोगों में 47 वर्षीय पुरुष जो कि भरमौर निवासी है और हाल की में राजस्थान कोटा से चंबा में लौटा है। दूसरा मामला 70 वर्षीय महिला जो कि बाथरी से रहने वाली है और हाल की में जालंधर (Jalandhar) से लौटी हुई थी। तीसरी 2 वर्षीय मासूम बच्ची है जो कि बाथरी से रहने वाली है। जिसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव (positive) पाई गई है। बता दें जिला चंबा से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 जुलाई को 235 सैंपल भेज थे जिनमें तीन पॉजिटिव पाए गए हैं साथ इसमें राहत भरी खबर ये है कि दो मरीज जिला चंबा में आज ठीक भी हुए हैं।
ऊना में फिर माइग्रेटेड इन पॉजिटिव मामला, पंजाब जाती थी महिला
जिला ऊना के टक्का रोड़ पर रहने वाली एक अध्यापिका नंगल पंजाब में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोविड टेस्ट के बाद से ही यह महिला ऊना के टक्का रोड स्थित अपने घर पर थी। महिला अपने पति के डायलसिस के लिए नंगल पंजाब जाती थी और डायलसिस सेंटर का कर्मी पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला का सैंपल लिया गया था जिसमें वह भी पॉजिटिव पाई गई।महिला के पति और ड्राइवर का टेस्ट भी लिया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव रही। नंगल पंजाब से महिला के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है। एक माइग्रेटेड इन मामला आने के बाद जिला में माइग्रेटेड इन संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है जिसमें से 5 रिकवर हो चुके हैं जबकि 9 एक्टिव केस हैं। वहीं, जिला ऊना माइग्रेटेड इन के अलावा संक्रमितों की संख्या 188 हो गई है, जिनमें से 131 रिकवर कर हो चुके हैं। जबकि 57 नए मामले एक्टिव हैं।