-
Advertisement
शादी से पहले ही पिता बन गए Hardik Pandya, मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने दिया बेटे को जन्म
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के घर खुशियां आ गई हैं, वो अब पिता बन चुके हैं। हार्दिक की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच (Natasha Stankovic) ने बेटे को जन्म दिया है। हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर फैन्स से यह खुशखबरी शेयर की। हालांकि हार्दिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस तस्वीर के साथ पंड्या ने कैप्शन में लिखा, ‘हमें हमारे बेटे का सौभाग्य मिला है।’ हार्दिक के परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन पर उनके लाखों फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। हार्दिक की इस पोस्ट पर अभी तक उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस, विराट कोहली, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, क्रिस लिन आदि खिलाड़ी बधाई दे चुके हैं।
बेटे का क्या नाम रखेंगे हार्दिक; फैंस में बढ़ी उत्सुकता
We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾 pic.twitter.com/DN6s7aaZVE
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 30, 2020
पंड्या ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि उनकी पत्नी ने किस हॉस्पिटल में बेटे (Baby Boy) को कब जन्म दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले पंड्या से यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह तस्वीर आज की ही है यानी नताशा ने आज ही बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एक जनवरी 2020 को ही सगाई की थी। दोनों ने अभी औपचारिक रूप से शादी नहीं की है। नताशा के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर पहले ही दी थी। लम्बे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया था। हार्दिक के पहले बच्चे के जन्म की खबर सामने आने के बाद अब फैन्स में इस बात का उत्साह है कि वह अपने बच्चे का नाम क्या रखेंगे। हालांकि अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Sushant के बाद इस Actor ने भी उठाया वही कदम, बंगले में लटका मिला शव
यहां पढ़ें कैसे शुरू हार्दिक और नताशा की लवस्टोरी
नताशा सर्बियाई मॉडल हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। नताशा से पहली मुलाकात को लेकर पांड्या ने कहा था, ‘उसको कोई अंदाजा नहीं था कि मैं हूं कौन। हम बातचीत करके करीब आए। जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था। रात के एक बजे हैट पहनकर, गले में चेन पहनकर, हाथ में घड़ी पहनकर मैं बैठा था, तो उसे लगा था कि कोई ‘अलग प्रकार का आदमी आया है’ तब हम दोनों की बात शुरू हुई थी। फिर हम दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और फिर हमने डेट करना शुरू किया और फिर 31 दिसंबर को हमने सगाई की।’