-
Advertisement
कांग्रेस महासचिव Priyanka आज आ सकती हैं Shimla, जिला प्रशासन ने ओके किया ई-पास
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी( Congress President Sonia Gandhi) की बेटी एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) कोविड-19 के इस दौर में हिमाचल( Himachal) आना चाहती हैं। उन्होंने शिमला स्थित छराबड़ा में अपने घर आने के लिए जिला शिमला प्रशासन ( Shimla Administration) से अनुमति मांगी थी जिसके चलते जिला प्रशासन ने उनके ई-पास को मंजूरी दे दी है। हालांकि, प्रियंका गांधी उनके परिवार के सदस्यों सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को 72 घंटे पहले की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। उसी शर्त पर इन्हें शिमला में आज एंट्री मिलेगी। प्रियंका ने 10 अगस्त यानी आज शिमला आने की अनुमति मांगी है। डीसी अमित कश्यप के मुताबिक कुल 12 लोगों ने आवेदन किया है।
ये भी पढ़ेः Priyanka Gandhi Vadra का नया आशियाना तैयार, Modi के ‘पड़ोस’ का है एड्रेस
प्रियंका आज शिमला आना चाह रही हैं, ताकि वह कोविड-19 ( Covid-19) के प्रकोप के बीच कुछ समय अपने छराबड़ा स्थित घर पर बिता सकें। प्रियंका को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से हिमाचल ( Himachal)आना है, चूंकि दिल्ली के सभी जिले कोविड के हैवी लोड वाले शहरों की सूची में डाले गए हैं, ऐसे में प्रियंका को अपने साथ कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट ( Negative report) लानी होगी,अन्यथा उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन होना पड़ सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group