-
Advertisement
अंडमान को Submarine OFC की सौगात, PM Modi बोले – इंटरनेट स्पीड के साथ बढ़ेगी कनेक्टविटी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अंडमान-निकोबार को सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल (Submarine OFC) की सौगात दी। ये फाइबर केबल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के अंदर बिछाई गई है, जिसकी मदद से अंडमान-निकोबार (Andaman & Nicobar Islands) में अब इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीब डेढ़ साल में इसका काम पूरा कर दिया गया है। 15 अगस्त के जश्न से पहले ये लोगों के लिए ये उपहार है। पीएम ने कहा कि समुद्र में सर्वे किया गया, केबल को बिछाना और उसकी क्वालिटी मेंटेन करना आसान नहीं था। बरसों से इसकी जरूरत थी, लेकिन काम नहीं हो पाया।
ये भी पढे़ं – किसानों के खाते में आएंगे दो हजार रुपए, PM Modi ने जारी की किसान सम्मान निधि की छठी किश्त
LIVE: PM Modi inaugurates Submarine Cable Connectivity to Andaman & Nicobar Islands. https://t.co/nGZl0LOaJi
— BJP (@BJP4India) August 10, 2020
पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि कोरोना संकट भी काम को पूरा होने से नहीं रोक पाया, देश के इतिहास के लिए अंडमान से जुड़ना और कनेक्टविटी देना देश का दायित्व था। हमारी कोशिश है कि देश के हर नागरिक की दिल्ली और दिल से दूरियों को खत्म किया जाए, हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाई जाएं। मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से अंडमान के लोगों को ईज़ ऑफ लिविंग की सुविधा मिलेगी, साथ ही डिजिटल इंडिया के सभी लाभ मिलेंगे। प्रोजेक्ट को लेकर पीएम ने कहा कि कनेक्टविटी अच्छी होगी तो टूरिस्ट अधिक वक्त तक वहां रुक पाएंगे, जिससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।
A pandemic such as Corona was not able to hinder our speed and the work was completed before time.
It was the responsibility of the nation to provide people of Andaman and Nicobar with connectivity.
I congratulate everyone associated with this project: PM @narendramodi pic.twitter.com/pbl6Hz15l8
— BJP (@BJP4India) August 10, 2020
पीएम बोले कि एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत अंडमान की भूमिका अधिक है और आगे भी बढ़ेगी। सरकार की ओर से आइलैंड डेवलेपमेंट कमेटी का गठन हुआ और तेजी से प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिर्फ डिजिटल इंडिया नहीं बल्कि सड़क-वायु मार्ग को भी मजबूत किया जा रहा है। अब बड़े जहाजों को रिपेयर करने की सुविधा भी अंडमान में की जाएगी।
मोदी बोले कि आज देश आत्मनिर्भर भारत अभियान में आगे बढ़ रहा है, इस लिहाज से पोर्ट डेवलेपमेंट-वाटर वे को मजबूत किया जा रहा है। साथ ही नदियों को पोर्ट से जोड़ने का काम किया जा रहा है और सभी कानूनी अड़चनों को दूर करने में किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि लगातार मिल रही सुविधाओं के कारण अंडमान निकोबार को वर्ल्ड टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर तैयार किया जाएगा।
अब ग्रेट निकोबार में करीब 10 हजार करोड़ की संभावित लागत से ट्रांसिप्मेंट पोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव है। कोशिश है कि आने वाले 4-5 साल में इसके पहले फेस को बनाकर तैयार कर लिया जाए।
एक बार जब ये पोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां बड़े-बड़े जहाज़ भी रुक पाएंगे: पीएम @narendramodi pic.twitter.com/SZJEIBiKZN
— BJP (@BJP4India) August 10, 2020
जिस फाइबर केबल का उद्घाटन किया गया उसका शिलान्यास भी पीएम मोदी ने 2018 में ही किया था। इसके तहत करीब 2300 किमी लंबी केबल चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर के बीच में बिछाई गई है। चेन्नई से होते हुए ये केबल स्वराज द्वीप, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामरोता, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड, रंगत में जाएगी जिससे अंडमान निकोबार को तेज इंटरनेट मिल पाएगा।
इस क्षेत्र में टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन कनेक्टविटी की कमी हर बार खलती थी। लेकिन अब जब फाइबर केबल की सुविधा पहुंच रही है, तो उम्मीद है कि लोगों को इसकी दिक्कतें नहीं होंगी। बीते दिन ही पीएम मोदी ने अंडमान-निकोबार के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया था।
पीएम श्री @narendramodi ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 2,300 किमी समुद्र के नीचे बिछी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल परियोजना का उद्घाटन किया।
अब अंडमान और निकोबार द्वीप समूह देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नये और आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगा। pic.twitter.com/RrBuRJyj5Z
— BJP (@BJP4India) August 10, 2020