-
Advertisement
स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी
शिमला। गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हिम ऊर्जा ने आज स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) का आयोजन किया। इस अभियान में हिम ऊर्जा अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना श्रमदान किया। शिमला में इस अभियान का संचालन हिम ऊर्जा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपाली ठाकुर के नेतृत्व में हुआ। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे कार्यालय की झाड़ू व डस्टर से साफ-सफाई की।
इस अवसर पर रूपाली ठाकुर ने हिम ऊर्जा अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ऐसा कार्य नहीं है, जो हमें दबाव में करना चाहिए। यह हमारे स्वस्थ जीवन के लिए एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है। उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मास्क (Mask) भी वितरित किए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक केएल ठाकुर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।