-
Advertisement
ये कैसी आजादी: ना बना रास्ता, ना पुल
बिलासपुर। देश व प्रदेश आज आजादी के बाद 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वहीं बिलासपुर जिला का एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग आज भी काले पानी की सजा काट रहे हैं। चारों ओर खड्डों नालों से घिरा यह गांव बरसात के दिनों में करीब अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट जाता है। यहां के लोग जान जोखिम में डाल कर उफान खाती खड्ड को पार कर शहर आ पाते हैं। यह गांव हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की कोंडावाला पंचायत का बाड़ा गांव है। इस गांव के लोगों के लिए आज तक रास्ते और पुलिया तक का निर्माण नहीं हो पाया है। जो कि एक चिंता का विषय है। इस गांव के बार्ड नंबर पांच के लोग जोखिम भी जिंदगी जी रहे हैं।