-
Advertisement
नगर परिषद कांगड़ा के Ground की बदल रही दशा, एक नजर तस्वीरों पर
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा (municipal council Kangra) के ग्राउंड (Ground) में एंट्री के लिए घूमने वाला गेट लगाया गया है। इससे बुजुर्गों को राहत मिलेगी। इसी तरह ग्राउंड के एक छोर पर बनी स्टेज की रिपेयर का काम भी जोरों पर चला हुआ है।
यही नहीं ग्राउंड में बने शौचालयों को भी तोड़ कर नया बनाने काम भी शुरू हो गया है। ये सभी कार्य नगर परिषद की अध्यक्ष कोमल शर्मा (Komal Sharma) द्वारा की गई पहल के बाद ही शुरू हो पाए हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
Tags