-
Advertisement
Covid-19 वैश्विक महामारी के बीच परीक्षाएं करवाने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स
नई दिल्ली। देश भर में जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच परीक्षाएं करवाने को लेकर सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार केवल कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर वाले परीक्षा केंद्रों को अनुमति होगी और लक्षणों के साथ पाए जाने वाले व्यक्ति को आइसोलेट करने के लिए एक अलग आइसोलेशन रूम होना अनिवार्य है। भीड़ ना हो इसके लिए उचित संख्या में प्रवेश/निकास द्वार सुनिश्चित किए जाएंगे।
यहां पढ़ें इस गाइडलाइन के बिंदुवार प्रमुख नियम
1: छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन
– 6 फीट की दूरी और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।
– सैनिटाइजर और साबुन का इस्तेमाल जरूर करना होगा।
– छींकते-खांसते समय मुंह ढक कर रखना होगा।
– अपनी पुरानी बीमारी को लेकर खुद मॉनिटर करना होगा और इसकी जानकारी देनी होगी।
– थूकने पर सख्त पाबंदी होगी।
– मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: हिमाचल में सितंबर के बाद स्कूल खुलने के संकेत; छात्रों के #Syllabus को लेकर भी बड़ा फैसला
2: यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थान, परीक्षा केंद्र, और परीक्षा लेने वालों के लिए हैं ये नियम
– कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित परीक्षा केंद्र में ही परीक्षा की इजाजत होगी।
– कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मी परीक्षा लेने की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे।
– कंटेनमेंट जोन वाले छात्रों के लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
– ज्यादा भीड़ ना हो इसे देखते हुए एक-एक कर समयबद्ध तरीके से छात्रों की एंट्री होगी।
– सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र में पर्याप्त कमरों की व्यवस्था करनी होगी।
– कोरोना के मद्देनजर बचाव के लिए फेस कवर, फेस मास्क और सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था परीक्षा केंद्र के अंदर होनी चाहिए।
– परीक्षा लेने और परीक्षा देने वालों को परीक्षा से पहले अपने स्वास्थ्य को लेकर सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा।
– परीक्षा केंद्र में आते समय छात्र अपने साथ क्या-क्या लेकर आ रहे हैं, इसकी जानकारी उन्हें पहले देनी होगी, जैसे एडमिट कार्ड, आईडी, फेस मास्क, पानी का बोतल और सैनिटाइजर आदि।
– परीक्षा केंद्र में अनुशासन बरकरार रहे, इसके लिए परीक्षा केंद्र में पर्याप्त संख्या में कर्मियों की मौजूदगी होनी चाहिए।
– कागजात की जांच और रजिस्ट्रेशन आदि के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।