-
Advertisement

Viral Video : प्लेन में लग रही थी गर्मी तो Emergency Door खोलकर विंग पर चलने लगी महिला
प्लेन में सफर करते हुए कई ऐसे अजीब केस सामने आते हैं कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूक्रेन (Ukraine) में। यहां की एक महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। प्लेन के अंदर उसको गर्मी लगी तो उसने आपातकालीन द्वार खोल दिया और विंग (Wing) पर चलने लगी। इस हरकत के लिए एयरलाइंस ने उसको ब्लैकलिस्ट (Blacklist) कर दिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कहा कि महिला ने “आपातकालीन निकास को खोल दिया और विंग में चलने लगी।” यूक्रेन के कीव शहर में उतरने के बाद तुर्की से आने के बाद महिला ने बहुत गर्म महसूस करने की शिकायत की थी। गर्मी दूर करने के लिए उसने बोइंग 737-86N पर एक आपातकालीन निकास खोला और ‘कुछ हवा लेने के लिए’ विंग पर चढ़ गई।
यह भी पढ़ें: धरती की तरफ बढ़ रहा एक और खतरा, NASA ने जताई बड़ी तबाही की आशंका
https://www.instagram.com/p/CEkEaFmpZam/?utm_source=ig_embed
फुटेज जो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो गया है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला हवाई जहाज के विंग पर लापरवाही से चल रही है। कीव में बोर्यस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने इस घटना की पुष्टि की, जबकि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कहा कि महिला को “ब्लैक लिस्टेड” किया गया है। यूआईए ने कहा, ‘यात्री को विमानन सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और बोर्ड पर व्यवहार के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है।’ एयरलाइन ने यह भी मांग की है कि महिला पर भारी जुर्माना भी लगाया जाए। महिला अपने कार्यों के लिए एक स्पष्टीकरण देने में असमर्थ थी, वो बस यही कह रही थी कि उसको प्लेन के अंदर काफी गर्मी लग रही थी। हालांकि टेस्ट बताते हैं कि वह नशे में भी नहीं थी। इस हरकत का कारण तो महिला ही जानती है लेकिन ये उसे काफी भारी पड़ सकती है।