-
Advertisement
घर-घर जाकर समझाए नशे के दुष्प्रभाव
सुंदरनगर। मंडी जिला प्रशासन ने जिला में नशा मुक्ति अभियान चलाया है जिसके तहत जिला रेड क्रॉस सोसायटी लोगों को नशे (Intoxication) के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक कर रही है। इसी कड़ी ने सोमवार को उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत छातर में रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) के सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह व समाजसेवी हरदीप कौर की अगुवाई में ग्रामीणों व बच्चों के साथ एक रैली का अयोजन किया। इसमें उन्होंने लोगों को घर-घर जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर रहने का आग्रह किया।