-
Advertisement
Himachal में यहां अनुबंध आधार पर भरा जाएगा वीआरओ पटवारी का पद
कुल्लु। नगर एवं ग्रामीण योजनाकार, मंडलीय कार्यालय नगर एवं योजना कुल्लु रीता मेहन्दरू ने कहा है कि उनके कार्यालय में अनुबंध आधार पर वीआरओ (पटवारी) का एक पद (Post) भरा जाना है, जिसके लिए आवेदन (Application) पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सेवानिवृत वीआरओज/कानूनगोज जिनकी आयु 64 वर्ष से अधिक ना हो तथा राजस्व अधिनियम एवं नियमों के साथ कुल्लु (Kullu) की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान रखता हो को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सार्वजनिक सूचना के प्रकाशित होने के 10 दिन के भीतर संबंधित अपने दस्तावेजों सहित उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई/विजिलेंस मामला लंबित नहीं होना चाहिए।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel