-
Advertisement
नलवाड़ मेला: खूंटी गाड बैलों की पूजा कर निभाई परंपरा
गोहर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सायर के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाला जिला स्तरीय नलवाड़ ख्योड मेले की बुधवार को खूंटी गाड़ कर और बैलों की पूजा कर रस्म अदायगी की गई। ग्राम पंचायत ख्योड की प्रधान कमला शर्मा उप प्रधान उमेश शर्मा व अन्य पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में खंड विकास अधिकारी गोहर निशांत शर्मा ने मेला स्थल ख्योड में 1952 से आयोजित किए जा रहे मेले का शुभारंभ किया। यह मेला हिमाचल ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट, बिहार सहित कई राज्यों में व्यापार के लिए जाना जाता है। इस मेले में करोड़ों का व्यापार होता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मेला रद कर दिया गया है। जिसके चलते व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होगा। वहीं स्थानीय जनता को भी मन माफिक खरीददारी से महरूम होना पड़ा है।