-
Advertisement
NSUI ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया मोदी का जन्मदिन, सड़कों पर बेची चाय
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को आज बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। जिलाध्यक्ष धनवीर सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नाहन शहर के विभिन्न स्थानों पर चाय बेचकर बेरोजगारी दिवस मनाया। संगठन के जिलाध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने देश में सालाना 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया थाए लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ ओर ही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी दर पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है और सरकार हर बात को धर्म और राष्ट्रवाद से जोड़ देती है। आज हालात यह है कि वर्तमान का युवा अपनी रोजी रोटी के लिए लड़ रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है और रोजगार देने में सरकार नाकाम रही है, जिसका जवाब सरकार को देना होगा।