-
Advertisement
#Sirmaur: नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने होस्टल के कमरे में उठाया ख़ौफ़नाक कदम, गई जान
राजगढ़। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के बडू साहिब अकाल नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। छात्रा पांवटा साहिब उपमंडल की रहने वाली थी, जो अकाल नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट थी। छात्रा ने होस्टल में अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी (Duty) करके अपने रूम में आई थी। इसकी अन्य दो रूम मेट एक शाम की शिफ्ट में ड्यूटी करने गई थी। दूसरी किसी अन्य काम के लिए बाहर गई थी।
यह भी पढ़ें: दिल की मरीज महिला ने IGMC Shimla में तोड़ा दम, Corona की भी हुई पुष्टि
जब एक छात्रा रिसर्च की बुक लेने इसके कमरे में गई तो उसने कमरे में कुंडी लगी पाई। जब उसने दरवाजा नोक किया तो दरवाजा नहीं खुला। फिर स्टूडेंट ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन (College Adminstration) को दी। इसके बाद छात्र व कालेज प्रशासन ने दरवाजे को तोड़ा और देखा कि छात्रा कमरे में पंखे में दुपट्टे से लटकी हुई थी। इस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा पुलिस थाना पच्छाद को सूचित किया गया। उधरए पच्छाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही हैं। इस मामले में पच्छाद पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है।