-
Advertisement
अटल टनल लोकार्पण: केलंग में रात्रि विश्राम करेंगे PM मोदी, CM जयराम ने लिया तैयारियों का जायजा
केलंग। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अटल टनल के लोकार्पण के सिलसिले में तीन अक्टूबर को लाहुल व मनाली आ रहे हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि पीएम मोदी केलंग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर आज सुबह हेलिकॉप्टर से केलंग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के दौरे और रात्रि विश्राम की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए। बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय तीन दिन पहले ही केलंग में डेरा डाले हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सात राज्यों में गहराया #Corona संकट, सीएम-स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे PM Modi
सीएम जयराम ने लाहुल-स्पीति प्रशासन संग तैयारियों पर चर्चा करते हुए जनसभा के स्थान पर भी विमर्श किया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि उन्होंने सिस्सू सहित केलंग में दो स्थान जनसभा के लिए चयनित किए हैं। जिसमें से एक स्थान को पीएम की एसपीजी टीम फाइनल करेगी। हालांकि प्रशासन द्वारा दोनों ही स्थानों को लेकर तैयारियां की गई हैं। लाहुल स्पीति प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर सिस्सू का भी दौरा करेंगे। सीएम शाम को मनाली के परिधि गृह में अधिकारियों संग बैठक करेंगे। सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद हैं।
[img src=” https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/09/abhilashi-4.jpeg”]
कुछ इस तरह होगा पीएम मोदी का दौरा
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर कोमनाली के सासे हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से टनल के साउथ पोर्टल में लोकार्पण करेंगे। इसके बाद साउथ पोर्टल में लोकार्पण के बाद पीएम विशेष वाहन से अटल टनल का निरीक्षण करते हुए नॉर्थ पोर्टल जाएंगे। जहां पर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद पीएम लाहुल घाटी में एक जनसभा में शामिल होंगे। वहीं, पीएम के रात्रि विश्राम के लिए केलंग में व्यवस्था की जा रही है। पीएम मोदी को लाहौल का पारंपरिक व्यंजन परोसा जाएगा। मोदी को पारंपरिक लाहौली परिधान के साथ थंका पेंटिंग भी भेंट की जाएगी।